Our History

राजेन्द्र प्रसाद तारा चन्द पी०जी० कॉलेज : एक दृष्टि में

bhumi poojan

शिक्षा प्रसार के प्रयास को लोक जागरण, सभी सामाजिक समस्याओं के समाधान एवं सामाजिक पुनर्निर्माण का एक सशक्त माध्यम स्वीकार करते हुए प्रबन्ध संचालिका एवं भूतपूर्व ब्लाक प्रमुख राजपति देवी के कर कमलों द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2012 (बसन्त पंचमी) को महर्षि बाल्मिकी की तपस्थली एवं राजा रत्नसेन की कर्मभूमि परन्तु शैक्षणिक दृष्टि से अति पिछड़े क्षेत्र के रूप में परिचित पूर्वी उत्तर प्रदेश के नेपाल एवं बिहार राज्य के सीमा में अवस्थित महराजगंज जनपद के निचलौल उपनगर में एक उच्च शैक्षणिक प्रतिष्ठान (राजेन्द्र प्रसाद ताराचन्द महाविद्यालय) की स्थापना की गई । इस उच्च शैक्षणिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन दिनांक 1 जुलाई 2012 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति मा. श्री गणेश शंकर पाण्डेय जी के कर कमलों द्वारा किया गया।

आधुनिक तकनीक, आवश्यक सभी सह शैक्षणिक तथा अनुशासन पूर्ण शैक्षणिक वातावरण से सुसज्जित यह संस्थान वर्तमान के कुछ अग्रणी एवं आदर्श उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अपना एक विशिष्ट स्थान सुनिश्चित कर लिया है। अपने स्थापना वर्ष 2012 से ही कला एवं विज्ञान संकाय तथा रोवर्स रेंजर्स के एक-एक इकाई के साथ संचालित हो रहा है। यह महाविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए वर्ष 2015 से बी. एड़ के पाठ्यक्रम का संचालन कर रहा है। वर्ष 2016 से कालेज के सभी विषयों में शासन व विश्वविद्यालय द्वारा स्थायी सम्बद्धता प्राप्त है वर्ष 2017 से कला संकाय के अन्तर्गत पांच अतिरिक्त विषय अंग्रेजी, भूगोल, चित्रकला, शारीरिक शिक्षा व कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं विज्ञान संकाय के अन्तर्गत तीन अतिरिक्त विषय कम्प्यूटर साइन्स, कम्प्यूटर एप्लीकेशन व सैन्य विज्ञान का संचालन हो रहा है।

महाविद्यालय में सत्र 2017-18 डी0एल0एड0 (बी.टी.सी.) एवं इसी को को Nios (National Institute of Open Schooling ) द्वारा अलग-अलग संचालन किया जा रहा है। महाविद्यालय के स्नातक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए कौशल विकास योजना के तहत स्वरोजगार उपलब्ध कराने के क्रम में तकनीकि रूप से दक्ष बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा जिसमें टी.वी./ए.सी./ इलेक्ट्रानिक गुड्स रिपेयरिंग / कम्प्यूटर /लैपटाप /मोबाईल रिपेयरिंग / सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग, प्लम्बरिंग जैसे कौशल क्रिया-कलापों में दक्षता प्रदान करने की कोशिश की जायेगी।

महाविद्यालय में ‘धुरपति देवी पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैरियर काउन्सलिंग इम्प्लाइमेन्ट सर्विस सेल’ की स्थापना की गई है जो आधुनिक तकनीकी से पूर्णतया सुसज्जित है जिसके तहत समय-समय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षार्थियों को मेडिकल, सिविल सर्विसेज डिफेन्स बैकिंग एवं अन्य विविध प्रतियोगी परीक्षाओं के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया जाता है इसके साथ ही राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय विषयों एवं ज्वलंत सामाजिक समस्याओं पर संगोष्ठी / परिचर्या / व्यख्यान तथा व्यक्तिगत निर्माण सम्बन्धित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

उद्देश्य

गुणवता युक्त एवं मूल्य आधारित शिक्षा व्यवस्था के एक मानक केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने की योजना के रूप में स्थापित यह महाविद्यालय प्रथम सत्र से ही शिक्षार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ संस्कार युक्त जीवन एवं भारतीय मूल्यों के प्रति आग्रही बनाने का भगीरथ प्रयास कर रहा है। इस सभी इस शिक्षण संस्थान के द्वारा स्वस्थ वातावरण के निर्माण में लगे हैं कि नई पीढ़ी के युवा कैरियर के साथ-साथ देश, समाज, परिवार मानवता के प्रति अपनी जवाबदेही समझें, महसूस करें।

NCC on plantation day

प्रवेश सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया कॉल करे

Free Consultation If You Want to know about RPTC

क्या आप RPTC के बारे में और जानना चाहते हैं? हम आपको मुफ्त सलाह देंगे ताकि आप जान सकें कि RPTC आपके लिए सही है या नहीं।

सलाह के दौरान, हम आपके लक्ष्यों और जरूरतों के बारे में बात करेंगे और आपको सबसे अच्छा कार्यक्रम और सेवाएं खोजने में मदद करेंगे।

हम RPTC की ट्यूशन, आर्थिक मदद और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में आपके किसी भी सवाल का जवाब भी देंगे।

आज ही अपना मुफ्त परामर्श शेड्यूल करने के लिए हमसे संपर्क करें!