Director's Message

Message From The Director

रानी लक्ष्मीबाई ने 1885 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान झांसी से कालवी पहुंचने पर बाबा गंगादास जी से पूछा था “हम सब स्वराज कैसे स्थापित कर सकते हैं ?” बाबा ने कहा- “नींव के लिए एक ईट, फिर दूसरी, फिर तीसरी, इसी प्रकार अनगिनत ईटें लगती हैं तो उत्तम स्वराज का भवन खड़ा होता है।” इस महाविद्यालय को प्रतिष्ठित करने में जिन शिक्षकों/कर्मचारियों / विद्यार्थियों ने नींव के पत्थरों के रूप में अपनी ऊर्जा, अपना बहुमूल्य समय दिया है, मैं इस शिक्षण संस्थान के निदेशक के रूप में तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूँ ।

जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में 24/09/19 को हमारे बी०एड० विभाग श्री विनय कुमार पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हम सब का मान बढ़ाया है।

सिद्धार्थ यादव 

हमारे रोवर्स रेंजर ने प्रयागराज में महाकुम्भ स्नान के दौरान सेवाकार्य / स्वच्छता कार्य कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। हमारे दो रोवर्स ने उदयपुर (राजस्थान) में राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर हमारे संस्थान को सम्मान दिलाया है। उ0प्र0 भारत सरकार एवं गाइड का पांच दिवसीय पेट्रोल लीडर कोर्स (माध्यमिक विद्यालयों के लिए) का जनपदीय स्तर पर आयोजन हमारे प्रांगण में दिनांक 04 से दिनांक 08 नवम्बर तक पूर्व सहायक निदेशक (BSG) श्री हरीशचन्द जी श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। 

दिनांक 15/11/2019 को हमारे इस शान्ति निकेतन में साईकिल पर सम्पूर्ण विश्व का भ्रमण करते हुए श्री हीरालाल जी का आगमन हुआ। बेटी का स्वागत हो, मानवता के जीवन मूल्यों का सम्मान हो, सीमा पर शहीद / बन्दी बनाए अपने बहादुर जवानों के परिवार से सारे देश का जुड़ाव हो, हमारी युवा पीढ़ी मादक द्रव्य व्यवसन (Drug Abuse) से मुक्त हो, विषयों पर हमारे अतिथि महोदय ने हमारे विद्यार्थियों के साथ साईकिल रैली का नेतृत्व करते हुए प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। सात दिवसीय व्यक्तिगत शिविर (ITC) का आयोजन हमारे महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से आयोजित किया गया। स्थानीय युवकों ने शारीरिक / बौद्धिक / आध्यात्मिक प्रशिक्षण प्राप्त किय।

सत्र 2018-19 में विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अपने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई देता हूँ। उनके माता-पिता को एवं उनके शिक्षकों को सही संस्कार / मार्गदर्शन के लिए नमन करता हूँ।

गणतंत्र दिवस (26/01/2020) पर मुख्य अतिथि डा० श्रीमती सविता रानी जी (महात्मा गांधी पी०जी० कालेज, गोरखपुर में भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं प्रान्तीय अध्यक्ष विज्ञान भारती की शक्ति विंग) के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा डा० विरेन्द्र मधुकर जी (वनस्पति विज्ञान विभाग, दीनदयाल उपाध्याय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विज्ञान भारती की विश्वविद्यालय ईकाई के सचिव ) के निर्देशन में राशि वाटिका में बारह पौधे लगाए गये। फिर इन दोनों ने सभी विद्यार्थियों को दो समूहों में अलग-अलग परीक्षा तनाव से मुक्ति विषय पर चर्चा की। अन्त में इन दोनों ने प्राचार्य जी के साथ सभी प्राध्यापकों के साथ प्रभावी शिक्षण विषय पर मन्त्रणा की।

मुझे नाज है अपने वर्तमान प्राचार्य, उपप्राचार्य, प्राध्यापकों / प्राध्यापिकाओं व कर्मचारियों पर जिनके अथक परिश्रम से यह शिक्षण संस्थान गुणात्मक विकास की ओर बढ़ रहा है। आजादी की लड़ाई में मेरे परदादा ने जिस स्वराज के सपने के लिए अपना समय, अपनी ऊर्जा लगायी थी। मैं चाहता हूं कि इस शिक्षा मन्दिर के विद्यार्थियों की आंखों में भी यह सपना तैरे एक शिक्षक के रूप में मेरे दादा जी ने जो कार्य संस्कृति विकसित की थी, मैं चाहता हूं कि यह उच्च शिक्षा केन्द्र इस कार्य संस्कृति का अन्तर्राष्ट्रीय मंच बने ।

 

प्रवेश सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया कॉल करे

Free Consultation If You Want to know about RPTC

क्या आप RPTC के बारे में और जानना चाहते हैं? हम आपको मुफ्त सलाह देंगे ताकि आप जान सकें कि RPTC आपके लिए सही है या नहीं।

सलाह के दौरान, हम आपके लक्ष्यों और जरूरतों के बारे में बात करेंगे और आपको सबसे अच्छा कार्यक्रम और सेवाएं खोजने में मदद करेंगे।

हम RPTC की ट्यूशन, आर्थिक मदद और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में आपके किसी भी सवाल का जवाब भी देंगे।

आज ही अपना मुफ्त परामर्श शेड्यूल करने के लिए हमसे संपर्क करें!