Admission Procedure
Join the RPTC Family: Your Journey to Success Starts Here
नामांकन
प्रवेश फार्म के साथ ही स्नातक प्रथम वर्ष के शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त नामांक फार्म दिया जायेगा, जिसे प्रवेश के समय ही भरकर जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा इसके अभाव में शिक्षार्थी का प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा निरस्त किया जा सकता है।
प्रवेश हेतु आवश्यक अभिलेख एवं प्रमाण-पत्र:
RPTC में प्रवेश के लिए निम्नलिखित अभिलेख एवं प्रमाण-पत्र आवश्यक हैं:
स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु:
- हाई स्कूल अंकपत्र एवं
- प्रमाण पत्र की छायाप्रति
- चरित्र प्रमाण पत्र (मूलप्रति )
- पासपोर्ट साईज तीन फोटो
- आधार कार्ड की छाया प्रति
- इण्टरमीडिएट अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की छाया प्रति
- स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (मूलप्रति )
- अन्तराल प्रमाण-पत्र (अन्तराल हो )
- हाथ के अंगूठे का निशान
- E-mail Id.
स्नातक द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु:
स्नातक प्रथम वर्ष अंकपत्र की छायाप्रति
पासपोर्ट साईज तीन फोटो
स्नातक तृतीय वर्ष में प्रवेश हेतु:
स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष अंकपत्र की छायाप्रति
पासपोर्ट साईज तीन फोटो
नोट- तीन वर्षं पूर्व के इण्टरमीडिएट परीक्षा शिक्षार्थी संस्थागत शिक्षार्थी के रूप में प्रवेश नहीं ले सकते। वे व्यक्तिगत शिक्षार्थी के रूप में अपना नामांकन करा सकते है।
स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु :
- हाईस्कूल अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की छायाप्रति
- स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय अंक पत्र की छ्याप्रति
- स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (मूलप्रति)
- इण्टरमीडिएट अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्रकी छायाप्रति
- चरित्र प्रमाण-पत्र ( मूलप्रति)
- पासपोर्ट साईज तीन प्रति फोटो
- आधार कार्ड की छाया प्रति
- हाथ के अंगूठे का निशान
- E-mail Id., Mobile No.
स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष में प्रवेश हेतु:
स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष अंकपत्र की छायाप्रति
पासपोर्ट साईज तीन फोटो
शुल्क विवरण प्रतिवर्ष
- स्नातक कला संकाय (बी0ए0) 7,000 (3500/- प्रति सेमेस्टर)
- स्नातक विज्ञान संकाय (बी0एससी0) 11,000 (5500/- प्रति सेमेस्टर)
- स्नातक वाणिज्य संकाय बी. कॉम)7,000 (3500/- प्रति सेमेस्टर)
एम०ए० (गृहविज्ञान) – 13,000
एम0ए0 (इतिहास, समाजशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, हिन्दी, भूगोल) 8,000 (4000/- प्रति सेमेस्टर)
शिक्षा संकाय (बी0एड0) एवं बी.टी.सी. (डी0एल0एड0) – शासन द्वारा निर्धारित शुल्क।
नोट:-
- सेमेस्टर परीक्षा एवं नामांकन शुल्क परीक्षा फार्म भरने के समय देय होगा।
- नामांकन शुल्क केवल स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के शिक्षार्थियों द्वारा ही देय होगा।
- स्नातक तृतीय वर्ष के शिक्षार्थियों द्वारा उपाधि शुल्क के रूप में 300 रू. देय होगा।
शुल्क भुगतान
प्रवेश के समय निर्धारित तिथि तक शिक्षार्थी को अपना शुल्क जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा विलम्ब शुल्क के साथ भुगतान करना पडेगा
स्नातक एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के शिक्षार्थियों को प्रवेश के समय ही अपने शुल्क का 75 % भाग प्रथम किस्त के रूप में तथा शेष शुल्क प्रवेश की तिथि से एक महीने के अन्दर एवं स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के शिक्षार्थी प्रवेश के समय ही सम्पूर्ण शुल्क जमा करेंगे।
किसी भी प्रकार का शुल्क लेखा विभाग में ही जमा होगा तथा जमा करने के बाद उसकी रसीद भी अनिवार्य रूप
से उपलब्ध करा दी जायेगी। शिक्षार्थी को सत्रावास तक वह रसीद अपने पास रखना अनिवार्य है, रसीद खो जाने पर द्वितीय प्रति 50.00 (पचास रूपये मात्र) देकर प्राप्त की जा सकती है।लेखा एवं वित्त विवरण तैयार करने हेतु प्रतिमाह दो दिनों के लिए काउन्टर बन्द रहेगा। ध्यान रहे अर्थदण्ड की गणना करते समय उक्त दोनों कार्य दिवसों को छोड़ दिया जाएगा।
प्रवेश सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया कॉल करे
Free Consultation If You Want to know about RPTC
क्या आप RPTC के बारे में और जानना चाहते हैं? हम आपको मुफ्त सलाह देंगे ताकि आप जान सकें कि RPTC आपके लिए सही है या नहीं।
सलाह के दौरान, हम आपके लक्ष्यों और जरूरतों के बारे में बात करेंगे और आपको सबसे अच्छा कार्यक्रम और सेवाएं खोजने में मदद करेंगे।
हम RPTC की ट्यूशन, आर्थिक मदद और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में आपके किसी भी सवाल का जवाब भी देंगे।
आज ही अपना मुफ्त परामर्श शेड्यूल करने के लिए हमसे संपर्क करें!